कटड़ा में तीन दिन बाद मां वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, श्रद्धालु जयकारे लगाते बढ़ते रहे

कटड़ा में तीन दिन बाद मां वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू, श्रद्धालु जयकारे लगाते बढ़ते रहे

श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार तक सुरक्षित और सहज दर्शन के लिए व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि तीन दिन के इंतजार के बाद मां के दर्शन का अवसर मिलना अपने आप में सौभाग्य की बात है।

तीन दिन यात्रा स्थगित रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर धर्मनगरी में रौनक लौट आई। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते पिछले तीन दिनों से मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित थी लेकिन बुधवार सुबह से मौसम पूरी तरह साफ रहने के बाद यात्रा को फिर शुरू कर दिया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कटड़ा में पूरा दिन मां के जयकारे गूंजते रहे।

श्राइन बोर्ड की तरफ से पंजीकरण काउंटर बुधवार सुबह सामान्य समय पर खोले गए और बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारों में लगे दिखे। पंजीकरण के बाद श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान करते रहे। दिनभर मौसम साफ सुहावना बना रहा। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। इसके साथ ही दिन भर हेलिकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे सहित घोड़ा पिट्ठू पालकी की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलती रही.

श्राइन बोर्ड के मुताबिक बुधवार शाम 4:00 बजे तक करीब 17,500 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे। पथप्रदर्शक मार्ग पर सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को लेकर श्राइन बोर्ड तथा पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्थानीय व्यापारियों और होटल संचालकों ने भी यात्रा शुरू होने के बाद राहत की सांस ली क्योंकि पिछले तीन दिनों से यात्रा स्थगित रहने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा था।

श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार तक सुरक्षित और सहज दर्शन के लिए व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि तीन दिन के इंतजार के बाद मां के दर्शन का अवसर मिलना अपने आप में सौभाग्य की बात है। श्राइन बोर्ड अधिकारियों के अनुसार यदि मौसम इसी तरह साफ रहा तो आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं, प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान देते हुए यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। मां वैष्णो देवी यात्रा के पुन आरंभ होते ही पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल एक बार फिर से देखने को मिला है।