जम्मू वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा जम्मू स्टेशन का औचक निरीक्षण

जम्मू। बुधवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल द्वारा जम्मू रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने स्टेशन पर चल रहे, आधुनिकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार कार्यों का जायजा लिया। इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सबसे पहले प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते, हुए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग, व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क आदि, सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन की सभी खान पान स्टोलों पर भोजन की गुणवत्ता और नवीनतम संशोधित दरों पर रेल नीर की उपलब्धता के संबंध में भी निरिक्षण किया गया। आने वाले त्यौहारों को देखते, हुए सभी रेल कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान उनके कार्य से संबंधित निर्देश दिए।