शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित गिरफ्तार

रायबरेली।छः अक्टूबर को थाना चंदापुर में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में रामगोपाल पुत्र रामलखन निवासी ग्राम पूरे भागू रतापुर थाना मिलएरिया के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चंदापुर पर में बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत बुधवार 08 अक्टूबर को थाना चंदापुर पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत बीएनएस के वांछित अभियुक्त रामगोपाल पुत्र रामलखन निवासी ग्राम पूरे भागू रतापुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के पहरावा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।