फतेहपुर में आशा संगिनी संगठन का प्रदर्शन

फतेहपुर जिले में आज आशा संगिनी संगठन की महिलाओं ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। नहर कॉलोनी के निरीक्षण भवन से शुरू होकर, बड़ी संख्या में आशा और आशा संगिनी महिलाएँ एकत्र हुईं और जुलूस निकाला।जुलूस के दौरान नारेबाजी करते हुए वे पटेल नगर, कलेक्ट्रेट, पत्थर कटा चौराहा, बिंदकी बस स्टॉप, और सदर अस्पताल से होते हुए सीएमओ कार्यालय पहुँचीं। वहाँ उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा।ज्ञापन में मुख्य रूप से वेतन, सामाजिक सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को लागू करने की मांग की गई है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत लाखों आशा कार्यकर्ताओं को सिर्फ अल्प प्रोत्साहन राशि (इन्सेंटिव) के बजाय नियमित मानदेय/वेतन देने की अपील की। संगठन ने रूटीन और रेकरिंग कार्यों के लिए मिलने वाले इन्सेंटिव को बढ़ाने और शेष गतिविधियों के लिए भी निर्धारित इन्सेंटिव का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग भी दोहराई।