महिलाओं ने थामा नशा मुक्ति का संकल्प 

जब महिलाएं जागरूक हो, तो हर घर बनेगा नशा मुक्ति- शैलेंद्र खरे

पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुआ प्रेरक कार्यक्रम

दतिया - जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक जिले भर में विविध जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में गत दिवस ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ मजबूत संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र खरे एवं राजेश कतरोरिया ने उपस्थित रहकर महिलाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और उन्हें समाज परिवर्तन की अग्रदूत बताया।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि महिलाओं ने स्वयं आगे बढ़कर अपनी आपबीती साझा की, बताया कि नशे की लत परिवार की खुशियों को कैसे छीन लेती है। भावनात्मक माहौल में कई महिलाओं ने समाज से नशे को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया और दूसरों को भी इस अभियान से जुड़ने की प्रेरणा दी।

महिलाओं ने कहा कि यदि परिवार की महिला सशक्त होगी, तो वह अपने घर से नशे के खिलाफ सबसे बड़ी दीवार बनेगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र के राजू सेन,आकाश यादव सहित अनेक प्रशिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने महिलाओं में नई ऊर्जा और नशामुक्त समाज निर्माण का उत्साह भर दिया।