कफ सिरप की गुणवत्ता जांच के लिए औषधि विभाग की सघन कार्रवाई

अलीगढ़। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को औषधि विभाग द्वारा औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।सहायक आयुक्त, औषधि मंडल के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक दीपक लोधी द्वारा जनपदीय ड्रग वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी फार्मासिस्ट मनोज कुमार उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के समय अन्य पाँच औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु एकत्रित किए गए, जिन्हें आगे परीक्षण के लिए राज्य जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जाएगा।निरीक्षण के दौरान जयपुर, राजस्थानका कोई भी स्टॉक वेयरहाउस में नहीं पाया गया। प्रभारी फार्मासिस्ट ने अवगत कराया कि उक्त कफ सिरप की आपूर्ति जनपदीय ड्रग वेयरहाउस में कभी नहीं की गई है। प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शंकर मेडिकोज, शौकत मार्केट, फफाला का भी निरीक्षण किया गया। वहां से दो कफ सिरप के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु एकत्र कर जन विश्लेषक प्रयोगशाला को भेजे गए हैं। औषधि निरीक्षक दीपक लोधी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।