शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करने को लेकर बैठक सम्पन्न

अलीगढ़ । आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं तैयार किए जाने के संबंध में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार की अध्यक्षता में पदाभिहित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अलीगढ़ सहित केल 12 जिले शामिल हैं। अलीगढ़ जिले में स्नातक मतदाताओं के लिए 37 और शिक्षक मतदाताओं के लिए 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। बिना आवेदन किए किसी का नाम सूची में दर्ज नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन की अलग-अलग मतदाता सूचियाँ तैयार की जाएँगी। इसके लिए फॉर्म-18 एवं फॉर्म-19 06 नवम्बर 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। 25 नवम्बर को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन किया जाएगा। 10 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और 30 दिसम्बर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि स्नातक मतदाता के लिए यह आवश्यक है कि वह 01 नवम्बर 2025 को आधार मानते हुए 01 नवम्बर 2022 से पूर्व स्नातक या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त कर चुका हो। वहीं शिक्षक मतदाता के लिए यह आवश्यक है कि वह 01 नवम्बर 2025 से तत्काल पूर्व के छह वर्षों में कम से कम तीन वर्ष तक किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक या उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षण कार्य कर चुका हो।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवेदन दस्ती, डाक अथवा ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, परंतु बल्क में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। केवल एक ही परिवार के सदस्यों के सामूहिक आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे। सभी आवेदकों को पावती प्रदान की जाएगी। उन्होंने सभी पदाभिहित अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।