हरदोई में पुलिस मुठभेड़, ₹25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, दाएं पैर में लगी गोली

हरदोई। थाना कोतवाली शहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धार्मिक स्थलों से घंटा और कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य तथा ₹25 हजार का इनामी अपराधी मोहर्रम अली पुत्र टकौनू उर्फ छोटकन्नू निवासी ग्राम सतौथा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया।
27 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली शहर में मु.अ.सं. 287/25 धारा 2/3 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत मोहर्रम अली सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मोहर्रम अली की गिरफ्तारी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया था।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बावन रोड-हरदोई बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश करते हुए फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया है। दाएं पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को जिला अस्पताल हरदोई में भर्ती कराया गया है और मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।