अंशुल गुप्ता बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के सचिव

कायमगंज। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की कायमगंज तहसील इकाई के सचिव पद पर अंशुल गुप्ता की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा द्वारा संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से की गई।

अंशुल गुप्ता की इस नियुक्ति पर वरिष्ठ पत्रकार अतुल रस्तोगी, मोहम्मद आकिब खां, दीपचंद दीक्षित, राम तिवारी, तहसील प्रभारी राज भूषण सिंह, तहसील अध्यक्ष उपेंद्र नाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष मजहर अली और अकरम खां, महासचिव भूपेंद्र राजपूत और अमन शाक्य, संगठन महामंत्री आदिल अमान, संगठन मंत्री भूपेंद्र कंम्पिल, विधिक सलाहकार आनंद शर्मा, आईटी सेल प्रभारी ओम शक्ति, प्रवक्ता दानिश खान सहित अन्य सभी पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने अंशुल गुप्ता के कार्यकाल की सफलता की कामना करते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।