आगामी दिवाली और छठ पूजा से पहले 15 से 22 ट्रेनें पटरी पर लौटेंगी, यात्रियों को राहत! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

जम्मू। त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे 15 अक्तूबर से 22 ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने का फैसला लिया है। झेलम एक्सप्रेस, टाटा मूरी, बांद्रा टनिर्मस, डीएमयू उधमपुर-पठानकोट, संबलपुर, साबरमती जैसे प्रमुख ट्रेनें बहाल होंगी। ये ट्रेनें 26 अगस्त को बारिश और बाढ़ से रेलवे ढांचे को हुए नुकसान के बाद रद्द हैं। रेलवे ने अभी तक 17 ट्रेनों को बहाल किया है। 22 और ट्रेनों के बहाल होने से दिवाली, छठ पर्व पर अपने घर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेनें न होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

बहाल की जाने वाली ट्रेनें

12425 नई दिल्ली-जम्मूतवी 15 अक्तूबर। 12426 जम्मू-नई दिल्ली 16 अक्तूबर। 12751 हजूर साहिब नांदेड़-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 17 अक्तूबर। 12752 जम्मूतवी-हुजूर साहिब 19 अक्तूबर । 11078 जम्मू-पुणे झेलम एक्सप्रेस 15 अक्तूबर। 11077 पुणे-जम्मू 17 अक्तूबर। 18101 टाटानगर-जम्मू 15 अक्तूबर। 18102 जम्मू-टाटानगर 15 अक्तूबर । 18309 संबलपुर-जम्मूतवी 18 अक्तूबर। 18310 जम्मू-संबलपुर 19 अक्तूबर। 74909 उधमपुर-पठानकोट 15 अक्तूबर। 74910 पठानकोट-उधमपुर 15 अक्तूबर।

- शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट दस ट्रेनों को उनके गंतव्य तक चलाया जाएगा। इनमें 19415 अहमदाबाद-कटड़ा 19 अक्तूबर से आएगी। 19416 कटड़ा-अहमदाबाद 21 अक्तूबर। 20985 कोटा-कटड़ा 15 अक्तूबर। 20986 कटड़ा-कोटा 16 अक्तूबर। 22941 इंदौर-उधमपुर 20 अक्तूबर, 22942 उधमपुर-इंदौर 22 अक्तूबर। 20847 दुर्ग- उधमपुर-15 अक्तूबर, 20848 उधमपुर-दुर्ग 17 अक्तूबर। 19027 बांद्रा टर्मिनस 20 अक्तूबर। 19028 जम्मू- बांद्रा टर्मिनस

अमृतसर-कटड़ा और नई दिल्ली-कटड़ा वंदे भारत रहेगी रद्द

12207 काठगोदाम-जम्मू,12208 जम्मू-काठगोदाम, 26405 अमृतसर-कटड़ा वंदेभारत, 26406 कटड़ा-अमृतसर वंदेभारत, 22439-22440 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 14503-14504 कालका-कटड़ा, 12265-12266 दिल्ली सराय रोहिल्ला से जम्मूतवी, 14609-14610 हेमकुंट एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश- कटड़ा, 14611-14612 गाजीपुर सिटी- कटड़ा, 14661-14662 शालीमार मालानी बाड़मेर-जम्मू, 19107-19108 भावनगर टर्मिनस-उधमपुर, 19803-19804 कोटा-कटड़ा, 22401-22402 दिल्ली से उधमपुर, 22431-22432 कटड़ा-सुबेदारगंज और 22705-22706 कटड़ा-तिरुपति ट्रेनें रद्द रहेंगी।