आरएसएस शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन कल

अंबेडकर नगर | राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर विजयादशमी उत्सव के अवसर पर कल अंबेडकर नगर की अकबरपुर, टांडा,भीटी और आलापुर तहसीलों में पूर्व निर्धारित स्वयं सेवकों का पथ संचलन आयोजित किया गया है।
इस बाबत प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक अकबरपुर और भीटी तहसीलों के आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन प्रांत प्रचारक कौशल जी तथा टांडा और आलापुर में विभाग प्रचारक कृष्णचंद्र जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आहूत किया गया है।
प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक आलापुर में पथ संचलन जहांगीरगंज विकास खंड अंतर्गत गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित किया गया है।यहां से पथ संचलन कार्यक्रम प्रारम्भ होकर टीपी चौक,मुख्य बाजार होते हुए श्री अरविंद ब्रह्मस्थान और फिर अंत में गांधी स्मारक के ग्राउंड पर सम्पन्न होगा।जिसमें विद्यार्थी परिषद,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,स्वदेशी जागरण मंच सहित संघ के अन्यान्य आनुषंगिक संगठन भी प्रतिभाग करेंगें।