ऑल इंडिया कंप्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता 2025 में पूर्व रेलवे का शानदार प्रदर्शन

पूर्व रेलवे ने ऑल इंडिया कंप्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता (Runner-Up) का स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक आरपीएफ लाइन, दयाबस्त, नई दिल्ली में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में एलएसआई प्रीति कुमार (एचडब्ल्यूसी पोस्ट) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि एलसी अंजलि कुमारी (एसएचई पोस्ट) ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूर्व रेलवे का गौरव बढ़ाया।समग्र चैम्पियनशिप का खिताब दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने जीता, जबकि पूर्व रेलवे ने उपविजेता बनकर अपनी उत्कृष्ट दक्षता और समर्पण का परिचय दिया।