5 और 6 अक्टूबर को चलेगी साबरमती-गुड़गाँव और मुंबई-सेंट्रल-साबरमती वंदे भारत वन वे स्‍पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से साबरमती-गुड़गाँव और मुंबई सेंट्रल-साबरमती के बीच विशेष किराये पर वंदे भारत सुपरफास्ट वन वे स्?पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है.

ट्रेन संख्?या 09401 साबरमती?गुडगाँव वंदेभारत सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09401 साबरमती-गुडगाँव वंदेभारत स्पेशल 5 और 6 अक्टूबर 2025 को साबरमती से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 08.25 बजे गुडगाँव पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे।

ट्रेन संख्?या 09153 मुंबई सेंट्रल?साबरमती वंदेभारत सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्या 09153 मुंबई सेंट्रल-साबरमती वंदेभारत स्पेशल 5 और 6 अक्टूबर 2025 को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.20 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09401 और 09153 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हैं।