हरदोई में लापरवाही पर उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश निलंबित, मारपीट में नहीं की कार्रवाई, दूसरी बार झड़प पर एसपी का एक्शन

हरदोई। थाना कासिमपुर में तैनात उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश को अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने निलंबित कर दिया है।
मामला 16 सितंबर 2025 का है, जब थाना कासिमपुर क्षेत्र के निगोहिया हाल्ट, शारदा नहर रजबहा पर अवैध मिट्टी खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई थी। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश ने वांछित आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
लापरवाही का परिणाम यह हुआ कि 2 अक्टूबर 2025 को दोनों पक्षों के बीच पुनः मारपीट हो गई और पुलिस को दोबारा मुकदमा दर्ज करना पड़ा। घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष कासिमपुर की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश को निलंबित कर दिया।
इस मामले की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को सौंपी गई है और निर्देश दिए गए हैं कि सात दिन के भीतर जांच पूरी कर आख्या प्रस्तुत करें।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट किया कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम पुलिस प्रशासन में अनुशासन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे और जनता का भरोसा कायम रहे।