हरदोई में सांडी थाने के गेट पर भिड़े युवक, लाठी-डंडों से मचा बवाल, दो हिरासत में

हरदोई। साण्डी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब थाने के मुख्य गेट पर ही दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि थाने के बाहर भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार अभिषेक गुप्ता और रामसच्चे के बीच किसी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी, जो अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि रामसच्चे के साथियों ने थाने के बाहर पहुंचकर अभिषेक गुप्ता पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शुरूआत में यह झगड़ा एक बाइक की टक्कर से शुरू हुआ था, जबकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मामला किसी लड़की से जुड़ा हुआ था, जिसके चलते विवाद और गहरा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाने के गेट पर हुई इस घटना ने आम लोगों में दहशत फैला दी है। फिलहाल एहतियात के तौर पर थाने परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।