जम्मू मंडल ने ऑटो लोड कैरियर अनुबंध आवंटन हेतु एक और ई-नीलामी सफलतापूर्वक आयोजित की! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने पार्सल कार्यालय, जम्मू के पास ऑटो लोड कैरियर के अनुबंध के आवंटन हेतु एक और ई-नीलामी सफलतापूर्वक आयोजित की।यह नीलामी तीन वर्षों की अवधि के लिए कुल 26.58 लाख रुपये के अनुबंध के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।यह सफल बोली प्रक्रिया भारतीय रेलवे की अपने ई-नीलामी प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से पारदर्शिता, दक्षता और व्यापार में आसानी को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है।इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि " यह अनुबंध पार्सल के संचालन और परिवहन को सुव्यवस्थित करेगा, जिससे जम्मू स्टेशन पर पार्सल संचालन के लिए बेहतर सेवा वितरण और बेहतर रसद सहायता सुनिश्चित होगी।ई-नीलामी के उपयोग से प्रतिस्पर्धी भागीदारी और इष्टतम राजस्व सृजन संभव हुआ है।