हरदोई मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर कांग्रेस नेताओं का हल्ला बोल, ज्ञापन सौंपकर जताई नाराजगी, 15 दिन में मांगे न पूरी होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

हरदोई। जिले के मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को जोरदार आवाज उठाई। जिला महासचिव व पंचायत चुनाव प्रभारी प्रेम प्रकाश वर्मा (पी.पी. वर्मा) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं की मांग की।
पी.पी. वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में तत्काल प्रभाव से रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाए और एक्स-रे की सुविधा हर मरीज को मिले। साथ ही सभी दवाइयां काउंटर पर उपलब्ध कराई जाएं और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में मांगें पूरी नहीं हुईं तो मेडिकल कॉलेज गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिले में धड़ल्ले से चल रहे मानकविहीन अस्पतालों पर रोक लगे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। वहीं पीसीसी सदस्य अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक सीएचसी पर रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। मेडिकल कॉलेज में लंबी कतारें खत्म करने के ठोस उपाय हों और संविदा कर्मचारियों को मरीजों से शालीन व्यवहार सिखाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाए।
जिला उपाध्यक्ष भुट्टो मियां ने कहा कि हरदोई बड़ा जिला है, ऐसे में मरीजों को सीतापुर रेफर करना बंद किया जाए और एक्स-रे सहित सभी आवश्यक जांच की सुविधा यहीं उपलब्ध हो। जिला पंचायत सदस्य मोहिनी वर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में महिलाओं के लिए अलग से सुविधाएं जरूरी हैं। उन्हें फ्री सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाएं और सुरक्षा का माहौल हो, तभी मिशन शक्ति सफल होगा।
इस मौके पर रितु सिंह, सीता देवी, रीना देवी, जमुना प्रसाद, शिवलाल वर्मा, विजेंद्र पाल, नागेश्वर, संदीप कठेरिया, संदीप सिंह, अमीर अहमद, रियाज अहमद, छोटे लाल कश्यप, मोहिनी वर्मा, अंकित, आलोक कुमार, अशोक वर्मा, अभिषेक वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।