* हर की पौड़ी वाली धारा आज रात 12 बजे से बंद *

हरिद्वार -- 3/10/2025 , राहुल कुमार ,

हर साल की तरह दशहरा से दिवाली तक हर की पौड़ी की तरफ आने वाली धारा आज रात 12 बजे से बंद कर दी गई है जिसकी सफाई काने की वजह बताई जाती है , दूधिया बंध ठोकर नंबर एक से शुरू होकर जाने वाली " गंग नहर " जो हर की पौड़ी हरिद्वार होकर गुजरती है उसे बंद कर दिया गया है दिवाली तक जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।