गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर किसान की बेरहमी से पिटाई, हरदोई में एक दर्जन दबंगों पर आरोप, पैरों में गिरकर रहम की भीख मांगने पर भी नहीं पसीजा दिल

हरदोई। थाना कासिमपुर क्षेत्र में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मल्हनखेड़ा मजरा बेहदर खुर्द गांव निवासी मुनीश ने आरोप लगाया है कि वह अपने जानवरों के लिए बेहगांव से भूसा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तलौली गांव निवासी सर्वेंद्र, अज्जन कल्लू, सर्वेश, गौरव सिंह और रत्नेश्वर सिंह उर्फ सौरभ अपने साथियों के साथ पहुंचे और रास्ते में ही उसे पीटते हुए जबरन कार में डाल लिया।
पीड़ित किसान के अनुसार, दबंग उसे अपने गेस्ट हाउस ले गए, जहां पर कई घंटों तक बंधक बनाकर राइफल की बट और धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान उसने रत्नेश्वर सिंह के पैरों में गिरकर रहम की भीख मांगी, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा।
पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने उसकी जेब से 25 हजार रुपये भी निकाल लिए। इसी बीच किसी व्यक्ति ने आकर कहा कि पुलिस पहुंच गई है, जिसके बाद हमलावर उसे अधमरी हालत में छोड़कर भाग निकले।
गंभीर चोटों से घायल मुनीश का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पीड़ित ने घटना के संबंध में थाना कासिमपुर में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के अनुसार दबंगों की पिटाई से उसका पूरा शरीर जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों में घटना के बाद भारी आक्रोश है और पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।