गांधी जयंती पर साबरमती रेलवे स्टेशन पर श्रद्धांजली, श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा-2025 एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को साबरमती रेलवे स्टेशन पर श्रद्धांजली, श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की स्वच्छता और जनसेवा के प्रति अटूट निष्ठा की स्मृति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश द्वारा महात्मा गांधी जी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। इस अवसर पर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन के अंतर्गत स्टेशन परिसर में स्वच्छता और स्वास्थ्?य के संदेश को प्रसारित करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इस नाटक ने यात्रियों और कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित किया तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को प्रभावी रूप से रेखांकित किया।

इसके उपरांत, रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर श्रमदान किया और स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाया। यह सामूहिक प्रयास अहमदाबाद मंडल के यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

गांधी जयंती के इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साबरमती रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा उपायों तथा दीपावली पर्व के मद्देनज़र संभावित यात्री वृद्धि को ध्यान में रखते हुए स्टेशन की समग्र तैयारियों की समीक्षा की गई। यात्रियों की सुविधा, रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

अहमदाबाद मंडल महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए निरंतर स्वच्छता, कार्यकुशलता और उत्कृष्ट यात्री सेवाओं की दिशा में प्रयासरत है तथा रेल यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।