हरदोई में प्रधान ने रची खुद के अपहरण-हत्या की साजिश, परिचित को फंसाने का इरादा था, पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई। जिले में 29 सितंबर को हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेड़ीजोर के ग्राम प्रधान यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने खुद के अपहरण और हत्या की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस व परिजनों को गुमराह किया। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर साजिश का पर्दाफाश किया।
मामला तब सामने आया जब यतीश ने अपने बहनोई देवेश कुमार, निवासी ग्राम सदुल्लीपुर थाना सवायजपुर को फोन पर बताया कि उसे हरदोई पहुंचने से पहले अगवा कर लिया गया है और उसकी हत्या कर दी जाएगी। यह सुनकर देवेश कुमार ने अपने चचेरे साले शोभित कुमार निवासी ग्राम खद्दीपुर चैनसिंह को जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में निकले और हरदोई-सांडी मार्ग पर छोटी मेंडू के पास यतीश की कार सड़क किनारे खड़ी मिली।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने विशेष टीम गठित की। कोतवाली शहर पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यतीश को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पूछताछ में यतीश ने कबूल किया कि उसने यह साजिश अपने परिचित वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू सिंह को फंसाने के लिए रची थी। यतीश ने बताया कि उसने वीरेश को रुपये दिए थे, लेकिन वापस नहीं मिल रहे थे। रुपये वसूलने और दबाव बनाने के लिए उसने अपहरण और हत्या की झूठी सूचना फैलाई।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस तरह की झूठी सूचनाएं न केवल अफवाह और दहशत फैलाती हैं, बल्कि पुलिस संसाधनों का भी दुरुपयोग करती हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी यतीश सिंह को हिरासत में लिया है और वैधानिक कार्रवाई जारी हैं।