अलीगढ़ जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान 20 क्विंटल अनबुक्ड माल पकड़ा

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है । प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। बुधवार को देर रात्रि मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अलीगढ़,संजय शुक्ला के सुपरविजन में 02 चेकिंग स्टाफ के साथ मिलकर स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 64114 नई दिल्ली - अलीगढ़ मेमू गाड़ी में अवचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त गाड़ी में 20 क्विंटल बिना बुक किए हुए माल ले जाते पकड़ा। जिससे 16000/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें | रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है.