जम्मू। ट्रेन संख्या 04688/04687 के संचालन में चार दिनों वृद्धि की! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल......

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या 04688/04687 के संचालन में चार दिनों वृद्धि की।

जम्मू। यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में दिनांक 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 15 दिनों के लिए स्पेशल गाड़ी संख्या 04688/ 04687 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - बनिहाल - कटरा यात्रियों के लिए चलाई गई थी। जो कि यात्रियों के लिए सड़क यातायात के मुकाबले एक बेहतर विकल्प साबित हुई। यात्री सुविधा के तहत गाड़ी संख्या 04688/04687 को 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक गाड़ी के संचालन को चार दिनों के लिए बढ़ाया गया है। यह निर्णय मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल की अगुवाई में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए लिया गया, विशेषकर त्यौहारों को देखते हुए।गाड़ी संख्या 04688/04687 की समय सारिणी तथा स्टेशनों पर ठहराव यथावत रहेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है, कि यात्रा संबंधी जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट या आधिकारिक यात्री पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।