नवरात्रि में जीरो टॉलग्लैंस रही जम्मू मंडल की कंप्लेन, ट्विटर पर नहीं हुई एक भी कंपलेन...

जम्मू। नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए लोग ने ट्रेन से जम्मू या श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक ट्रेन में यात्रा की है वैष्णो देवी में नवरात्रि में करीब 2 लाख के करीब लोग आए है जिसमें काफी लोग तो ट्रेन से जम्मू और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक भी आए है, सीनियर डीसीएम उचित सिंघल ने पहले ही आदेश जारी किए थे नवरात्रि में काफी यात्रियों की आने की संभावना है साथ ही नवरात्रि में जम्मू मंडल में आए यात्राओं की एक भी कंपलेन नहीं आई है,साथ ही सीनियर डीसीएम उचित सिंघल पूरी रात और दिन स्टेशनों पर आने जाने वाली ट्रेनों पर तथा स्टेशनों पर भीड़ की निगरानी करने में लगे हुए थे और नवरात्रि के पावन पर्व पर जम्मू मंडल में ट्विटर पर एक भी कंपलेन नहीं आई है इससे पता चलता है कि मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल का काम सारानीय है।