ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी में बच्चों ने किया बाल रामलीला का शुभारम्भ  

आलापुर (अंबेडकर नगर) | भगवान राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। रामलीला का मंचन असत्य पर सत्य की विजय और अहंकार को नाश करने का नाम ही राम है। उक्त बातें ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित मे छात्र छात्राओं द्वारा बाल रामलीला का शुभारंभ करते हुए बाल रोग विशेषज्ञ मुख्य अतिथि डा, श्रीकान्त मिश्र ने कही। मालूम हो ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में भव्य रामलीला का मंचन किया जिसे देख सभी लोग भाव विभोर हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। भगवान राम जानकी की आरती के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में बच्चों ने नारद मुनि के वचनों के साथ,दशरथ विलाप, राम वन गमन, सीता हरण, राम रावण युद्ध, अयोध्या वापसी का ऐसा मंचन किया कि दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। बाल कलाकारों में अनूप ने नारद, आकृति राम, अमृता लक्ष्मण, सेजल सीता, विनायक गुप्ता हनुमान, महक गुप्ता रावण, वानर सेना अंकित मौर्य, आलोक कुमार, राक्षस रिया, देविका, निधि, राजा दशरथ सिद्धि यादव, विशाल ने हिरण, प्रियांशु प्रजापति ने जटायु, तथा डांस ग्रुप में सिद्धि, अर्पिता, अलका, विदिता, रक्षा, प्रिया एवं ओजस्वी ने प्रतिभाग किया और दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएँ, प्रबंधक रमेशचंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता, संरक्षक लालमणि गोंड, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।