मिशन शक्ति फेस 5.0 व राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 101 कन्याओं का किया गया पूजन

रायबरेली।मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत तहसील सलोन में कन्या पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।ब्लॉक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 101 कन्याओं का पूजन कर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी ने कन्याओं का पूजन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटियाँ किसी भी समाज की प्रगति और समृद्धि की आधारशिला हैं,इनके सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार लगातार योजनाएँ चला रही है।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही बेटियों की शिक्षा और पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की गई।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा तथा खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी मौजूद रहे।सभी ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।