कोरोना की अफवाह के चलते कुचामन में दहशत

आज कुचामन शहर में कोरोना मरीज मिलनें की अफवाह फैल गयी जिसके चलते जनता में भय का माहौल बन गया । गत 28 फरवरी को दुबई से आयी फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के चलते सरकार ने उस विमान से आये सभी यात्रियों के स्वास्थ्य जाँच के आदेश हॉस्पिटल को दीये थे इसी क्रम में उस विमान से आये कुचामन क्षेत्र के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच कुचामन हॉस्पिटल में की गयी थी । हॉस्पिटल के पी एम ओ श्री शकील मौहम्मद राव ने बताया की जांच किये गए सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक है वहीं एक व्यक्ति को मामूली सर्दी जुकाम होने पर वह व्यक्ति अपनी जांच कराने आया जिसकी जाँच करने पर रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं । डॉ राव ने बताया की कुचामन में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं है वहीं इस बिमारी से लड़ने के लिए कुचामन हॉस्पिटल में पर्याप्त तैयारियां की गयी है ।

वहीं कुचामन प्रशासन व हॉस्पिटल पी एम ओ ने चेतावनी जारी की है कि कोई भी किसी तरह की अफवाह नही फैलाये