Uttar Pradesh - महोबा, जन साहस संस्था द्वारा चरखारी ब्लॉक में समन्वय बैठक आयोजित

महोबा, 29 सितंबर।

जनपद महोबा के चरखारी ब्लॉक में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों और संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित कर समुदाय को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाना रहा।

बैठक का शुभारंभ ब्लॉक विकास अधिकारी विपिन गुप्ता ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जन साहस संस्था के कार्यों की सराहना की। जिला समन्वयक आदित्य कुमार ने MRC प्रोग्राम की जानकारी साझा की। वहीं कमलेश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति बताई और ममता ने मानव तस्करी, जबरन मजदूरी, महिला सशक्तिकरण और बाल श्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्रियान्वयन, महिला एवं बाल अधिकार, NRLM की भूमिका तथा प्रवासी श्रमिकों के अधिकार संरक्षण पर विशेष चर्चा की गई।

इस अवसर पर ओंकारनाथ (एडीओ पंचायत), प्रीति (जिला प्रबंधक, NRLM), प्रेमनारायण (पंचायत सहायक), अमीषा तिवारी (NRLM ट्रेनर), सीमा (ब्लॉक प्रमुख) समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कुल 73 प्रतिभागियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक के अंत में सभी विभागों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने और मानव तस्करी व बाल श्रम उन्मूलन हेतु समन्वित प्रयास किए जाएँगे।