नौकरानी की शर्मनाक करतूत, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मालिक से वसूले 15 लाख रुपए

दुर्ग भिलाई घर पर काम करने वाली नौकरानी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। महिला ने अपने मालिक को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी नौकरानी का लालच कम नहीं हुआ। उसने ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपए की मांग करने लगी। पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। घटना दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, बीएमवाई चरोदा निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं। पत्नी के निधन के बाद वह अकेला पड़ गया और बीमार रहने लगा। उन्होंने अगस्त 2018 में खाना बनाने और सफाई में मदद के लिए एक महिला को 10,000 रुपये प्रति माह पर केयरटेकर के रूप में रखा था। तीन-चार साल तक अच्छा काम करने के बाद, महिला ने अपने काम में कोताही बरतने लगी। जिसके बाद बुजुर्ग ने काम से हटाने की बात कही। इसके बाद, महिला ने उसे अनाचार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया।आरोपी महिला ने पुलिस में जाकर उनके खिलाफ बलात्कार और अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। वह बड़े अधिकारियों से संबंध होने का हवाला देकर बुजुर्ग को डराती थी। महिला की धमकियों से डरकर पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों पर चेक के माध्यम से उसे 3 लाख, 7 लाख और 5 लाख रुपए दे दिए। 15 लाख वसूलने के बाद महिला की लालच बढ़ गई। उसने दोबारा फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए देने ब्लैकमेल करने लगी। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बुजुर्ग ने अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 308(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति से 15 लाख की जबरन वसूली की बात कबूल की। जांच से पता चला कि उसने इन पैसों से एक प्लॉट खरीदा था और लगभग 5 लाख बैंक खाते में जमा किए थे। पुलिस ने प्लॉट और बैंक खाते की शेष राशि जब्त कर ली है।