साम्राज्यवाद के खिलाफ भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक – श्याम बिहारी सिंह

इलिया । विकासखंड शहाबगंज के ग्राम हड़ौरा में भगत सिंह विचार मंच के बैनर तले रविवार को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के विचारों और उनके बलिदान को याद करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

संस्थापक सदस्य श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि भगत सिंह ने जिस तरह साम्राज्यवाद के खिलाफ ?साम्राज्यवाद मुर्दाबाद? का नारा बुलंद किया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज अमेरिका नए किस्म का साम्राज्यवाद स्थापित कर विकासशील देशों को अपनी पकड़ में रखने का काम कर रहा है।

समारोह में मुख्य वक्ताओं के रूप में सूर्यनाथ सिंह, गोपाल पांडेय, कन्हैया, प्रेमशंकर तिवारी, अस्लम खान, शहजादे आलम, राम अवध सिंह, सुमंत सिंह अन्ना, रामजी यादव, राधेश्याम यादव, पारसनाथ, सुरेश मौर्य और ज्योति कुमारी राव ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गीता शुक्ला ने की, जबकि संचालन मिश्रीलाल पासवान ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही और सभी ने शहीद-ए-आज़म के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।