उत्तर प्रदेश के संभल में तैनात मुख्य अग्निशमन अधिकारी के समय काल का बेहतरीन कार्यकाल...

संभल में तैनात मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा जो अपनी सेवा पिछले कई सालों से सम्भल में तैनात है और इसके साथ ही मुरादाबाद में भी अतिरिक्त चार्ज दो साल संभाला थे मुरादाबाद में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने काफी बेहतरीन कार्य करते हुए आग लग जाने पर स्वयं आग पर जाकर आग को काबू करते थे और साथ ही मुरादाबाद में अग्निशमन विभाग को कई फायर की गाड़ी भी उपलब्ध कराई और मुरादाबाद अग्निशमन विभाग की जमीन भी उनके कार्यकाल में उपलब्ध हुई और फायर स्टेशन SEZ को कार्य के लिए लिए सरकार से पैसे भी आवंटन करवाया,अब यह मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा फिलहाल में सम्भल में तैनात है और सम्भल में आग लग जाने की सूचना जैसे ही फायर स्टेशन को दी जाती हैं तो तत्काल प्रभाव से गाड़ी को 1 मिनिट से भी कम में गाड़ी को रवाना कराया जाता है और साथ ही आग लग जाने पर स्वयं मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कांत ओझा भी आग पर जाकर आग को बुझते है।

#CM Yogi #UP Fire service #UP GOVT #DIG Moradabad #UP DGP #DG Fire service #UP ADG fire