मुरादाबाद अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल के माध्यम से स्कूल को किया जागरूक

मुरादाबाद। अग्निशमन विभाग द्वारा सिविल लाइन में विल्सोनिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सीएफओ आर के पाण्डेय के निर्देश में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया। मॉक ड्रिल के दौरान स्कूलों में आग लगने के दौरान विभिन्न सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया। मॉक ड्रिल में छात्रों और शिक्षकों को आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित रहने और आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया।