पीलीभीत में अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम मुडसेना बख्श के ग्रामीणों के द्वारा समूह राशन कोटेदार की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम मुडसेना बख्श के ग्रामीणों के द्वारा समूह राशन कोटेदार की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई।

उत्तर प्रदेश में जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुड़सेना बख्श के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा उप जिलाधिकारी से गांव के ही राशन कोटेदार की गंभीर बिंदुओं पर लिखित रूप से शिकायत की गई है।
एसडीएम को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है ग्राम पंचायत में राशन कोटे की दुकान मुस्कान स्वयं सहायता समूह की सदस्य नसरीन पत्नी जान मोहम्मद के नाम पर आवंटित है।
परंतु कोटा वितरण में समूह का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं रहता है,समूह के लोगों ने दुकान गांव के ही मुनायाज खान पुत्र अहमद यार खान को ठेके में दे रखी है वही कोटा वितरण का कार्य करता है तथा मौके पर उसी के घर में संपूर्ण ग़ल्ला आदि सामग्री रहती है।राशन कोटे की दुकान को ठेके पर लेने वाले मुनायाज खान पर ग़ल्ला देने में खटतौली करने का आरोप लगा है।मुनायाज खान पर सरकारी राशन कोटा की दुकान से बचाया गया राशन को रात में बेचने का भी आरोप लगाया गया है। ग्रामीण की केवाईसी न कराने का भी आरोप लगाया गया है।समूह के सदस्यों पर मुनायाज खान के साथ मिलकर बंदरबाट करने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में गंभीरता पूर्वक जांच करा कर कोटा निलंबित करने की मांग की गई है।