एम जी वार्ड, कांकेर में माता सेवा रानी की सेवा में सभी का सहयोग


कांकेर!एम जी वार्ड, कांकेर में माता सेवा रानी की सेवा में समस्त मुहलेवासी एकजुट होकर शामिल हुए। इस आयोजन में पुरे मुहले के छोटे-बड़े, बुजुर्ग और बच्चे सभी ने हिस्सा लिया और इस माहौल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर धर्मेन्द्र रजक, दुर्गा उत्सव समिति के सागर सारथी, रवि गोस्वामी, गुलाब यादव, मनीष सोनी, विजय दरपेटी, मेहुल नायक, राहुल नायक और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। पार्षद श्रीमति मीरा सलाम, सावित्री नायक, नेहा वासनिक, ज्योति वासनिक, चमेली ठाकुर और तनय गावर ने भी विशेष योगदान दिया।

इसके अलावा पूर्व पार्षद सैलेन्द्र शोरी, टी आर गावर और अन्य मुहलेवासी भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल थे। वैशाली गोस्वामी, पायल गोस्वामी, पुष्पा शोरी, बरखा नायक और समस्त एम जी वार्ड मुहलेवासी ने भी इस अवसर पर अपना योगदान दिया।

इस आयोजन ने मुहलेवासियों के बीच एकता और सहयोग की भावना को प्रदर्शित किया और सभी ने मिलकर इस अवसर को सफल बनाया।