गुरुद्वारे में आयोजित समागम में कथा वाचकों द्वारा संगत को गुरबाणी से किया गया निहाल

पीलीभीत। थाना माधौटांडा के समीप गुरुद्वारा में नानक देव जी संत मंडल में संत बाबा सुखदेव सिंह की समागम संगत के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कथावाचक सुखपाल सिंह कवि श्री जसा भाई, जसवंत सिंह निमाणा सुनासर घाट वालों ने गुरु महिमा का तारीफ किया गया। वहीं संत बाबा सतनाम सिंह गुरुद्वारा खूबिया नंगल बिलासपुर जिला रामपुर से आये अपने वचनों द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जी के वचनों पर प्रकाश डाला।वहीं जानकारी के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सभी धर्मो का सम्मान तथा अति सत्कार करते हैं। इस दौरान प्रधान जस्सा सिंह,
कमेटी मेंबर सिमरनजीत सिंह,पवनदीप सिंह, सरजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,गुरदीप सिंह, अमरजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,त्रिलोक सिंह कुलवंत सिंह,कृपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।