विश्व हिंदू महासंघ की नगर कार्यकारिणी गठित करने के लिए की गई बैठक

विश्व हिंदू महासंघ की नगर कार्यकारी गठित करने के लिए की गई बैठक सामाजिक समरसता और हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

बदायूँ - जनपद में गुरुबार को विश्व हिंदू महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक नवादा, कुआडंडा , काशिमपुर आदि गाँवो में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के विस्तार, सामाजिक समरसता और हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रिंस देव शर्मा ने की, जबकि

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी विनोद भारद्वाज ने किया । इस मौके पर प्रिंस देव शर्मा ने बताया कि संगठन

हिंदू समाज को मजबूत बनाने के लिए धार्मिक उत्सवों की गरिमा बनाए रखना,और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना संगठन में शामिल हैं। संगठन ने साफ किया कि वह सामाजिक एकता पर निरंतर सक्रिय रहेंगे और हिंदू समाज और गौ रक्षा के हित में काम करते रहेंगे।

इस मौके पर अनुज मिश्रा बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शिवकुमार जिला सहसंयोजक भानू प्रताप , रामश्वर दयाल राठौर जिलासचिव , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।