रसूलाबाद कानपुर देहात में जेएमटी ई रिक्शा एजेंसी का हुआ भव्य उद्घाटन, शिवमंगल सिंह सहित शामिल हुई सैकड़ों बड़ी हस्तियां

महेश प्रताप सिंह

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के रसूलाबाद कानपुर देहात में पिछले करीब 10 साल से कानपुर देहात वासियों के लिए एमआरएफ टायर एजेंसी के रूप में काम कर रही महादेव एंड संस टायर्स की प्रमुख एवं ऑपरेशन विजय बुराईयों के खिलाफ जंग की वरिष्ठ पदाधिकारी सुचेता यादव एवं संचालन प्रमुख विजय प्रताप सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद ने उत्तर प्रदेश सहित देश की एक अहम कंपनी जेएमटी की ई रिक्शा एवं लोडर एजेंसी की नवरात्रि के पावन पर्व 23 सितंबर 2025 को अखंड पाठ हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ शुरुआत की जिसमें तहसील रसूलाबाद के 180 गांवों की आम जनता के साथ करीब 500 कानपुर देहात की प्रमुख हस्तियों के अलावा करीब 1000 ई रिक्शा क्षेत्र से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिससे महादेव एंड संस टायर्स के भंडारे एवं उद्धाटन में विशाल जनसैलाब उमड़ा। महादेव एंड संस टायर्स एमआरएफ टायर एजेंसी बिल्डिंग में जेएमटी ई रिक्शा उद्घाटन में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे ऑपरेशन विजय बुराईयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी एवं जेएमटी ई रिक्शा कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रवीण पुरी ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर जेएमटी ई रिक्शा एजेंसी का उद्धाटन एवं शुभारंभ किया।अपने संबोधन में शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि ऑपरेशन विजय के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद एक मेहनती लगनशील व समाज को विकास के रास्ते पर ले जाने की इच्छा रखने वाले हैं, उनके द्वारा एमआरएफ टायर एजेंसी एवं जेएमटी ई रिक्शा एजेंसी शुरू करने से ना सिर्फ रासुलाबाद बल्कि पूरे कानपुर देहात वासियों को एक विशेष लाभ मिलेगा । वही अपने संबोधन में जेएमटी ई-रिक्शा के प्रबंध निदेशक प्रवीण पुरी ने कहा कि महादेव एंड संस टायर्स के संचालक विजय प्रताप सिंह व उनके भाई विवेश यादव बहुत ही संघर्षील व लगनशील है, जिन्हें हम अपनी कंपनी की डीलरशिप देकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं, और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि जेएमटी ई रिक्शा की महादेव एंड संस टायर एजेंसी कानपुर देहात में एक अलग अपनी पहचान बनाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में शिवमंगल सिंह (आईपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग), प्रवीण पुरी (प्रबंध निदेशक) जेएमटी कंपनी, विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद) प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, सुचेता यादव (एजेंसी प्रमुख एवं वरिष्ठ पदाधिकारी) ऑपरेशन विजय, विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद) संचालन प्रमुख एजेंसी, पुष्पेंद्र सिंह यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) एवं वरिष्ठ सपा नेता, हाजी फैजान खान (वरिष्ठ सपा नेता), शैलेंद्र यादव (प्रबंधक) एजेंसी, वैभव त्रिपाठी (सुपरवाइजर) एजेंसी, जयंत त्रिपाठी (एजेंसी मार्केटिंग सुपरवाइजर) सहित भारी संख्या में कानपुर देहात के गणमान्य एवं आमजन मानस के साथ मीडिया बंधु एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।