* चंद्रघंटा , कूष्मांडा का संयुक्त रूप से पूजन *

दिल्ली 25 सितम्बर:~सदगुरु राजदरबार की संस्थापिका श्री श्री 108 राजमाता जी महाराज के आशीर्वाद स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में गोरख पार्क शाहदरा में आयोजित 123 वां नवरात्र महोत्सव एवं धर्म सम्मेलन के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा कूष्मांडा जी का संयुक्त पूजन किया गया।

सदगुरु राजदरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा जनकल्याण विश्व शान्ति को समर्पित भाव से पूर्ण नवरात्र मौन साधना के दौरान मां चंद्रघंटा कूष्मांडा जी का संयुक्त रूप से पूजन किया गया जोकि संगम सदृष्य बन जाता हैं जहां दो नदियां मिलती है वहां संगम और जहां दो देवियों का एक साथ पूजन किया जाए वह महासंगम से बढ़कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।इस अवसर पर भक्तों को संदेश दिया गया कि *"पहले घर बैठी हुई मां को मना।फिर बेटा मेरी शरण में तू आ।।"* मां भगवती की साधना आराधना का पर्व चल रहा है और आप इसमें पूर्णतः समर्पित होकर पहुंचे। लेकिन दुर्गा पूजा,नवरात्र महोत्सव में जाने से पहले ध्यान दें कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आप जयकारे लगा रहे हो घर पर मां कराह रही है,आप मूर्ति को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद बांट रहे हो घर पर मां के लिए ढंग से भोजन प्रबंध नहीं किया,आप मूर्ति को लहंगे पहना रहें है लेकिन घर पर मां के पास ढंग के कपड़े नहीं हैं तो यह पूजा पाठ सब मात्र आडंबर पाखंड दिखावे से बढ़कर कुछ नहीं तुच्छ ही जानो। नवरात्र महोत्सव में जाएं लेकिन पहले घर पर मां की सेवा, सम्मान का पहले प्रबंध करे अन्यथा आपकी दुर्गा पूजा व्यर्थ ही जानो।इन उदगारों के बीच सुनील फकीर द्वारा गुरु वंदना एवं उनके पुत्र राहुल कक्कड़ द्वारा भजन गायन करते हुए देश भक्ति का गीत "तेरी मिट्टी में मिल जांवा" गायन पर भक्तों ने करतल ध्वनि से साथ दिया।नृत्य नाटिका कलाकारों द्वारा गौरीशंकर विवाह रूपी नृत्यनाटिका को अदभुद स्वरूप से प्रस्तुत किया गया।चौकी के बाद सामूहिक रूप से दुर्गा चालीसा का पाठ किया गया जिसका दरबार में विशेष महत्व माना जाता है।

विशेष:~धर्म को माध्यम बनाकर कुछ लोग यंत्र मंत्र तंत्र के द्वारा भोलेभाले लोगों को चमत्कार दिखाकर लुट रहे है इन भ्रमों से मुक्ति हेतु शनिवार एक जादू का कार्यक्रम रखा गया है जिसके माध्यम से लोगों को चमत्कार से बचें और जागरूक किया जाएगा।

चौकी के बाद फलाहार भंडारा वितरण किया गया।

राम वोहरा 9278199582