10.90 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस... 70 हजार करोड़ का रिफॉर्म, कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े ऐलान

10.90 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस... 70 हजार करोड़ का रिफॉर्म, कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े ऐलान

केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार को बड़ा फैसला लिया गया. करीब 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस देने की मंजूरी दे दी गई है. यह बोनस दिवाली से पहले कर्मचारियों के अकाउंट में भेजा जाएगा.

केंद्रीय कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई बड़े ऐलान किए गए हैं. रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टविटी बोनस को मंजूरी दे दी गई तो वहीं शिपब्लिडिंग के लिए नया रिफॉर्म लाया गया है, जो करीब 70 हजार करोड़ रुपये का है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक में हुए फैसले के बारे में जानकारी दी.

10.90 लाख कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट

दिवाली से पहले ही रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए कैबिनेट ने प्रोडक्टिविटी बेस्?ड बोनस की मंजूरी दे दी है. अश्विनी वैष्?णव ने बताया कि 10.90 लाख कर्मचारियों के लिए बोनस दिया जा रहा है. कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के प्रोडक्टिविटी से जुड़े बोनस के रूप में 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी है.

पहले से हो रही थी बोनस की मांग

भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) ने कहा था कि बोनस में बढ़ोतरी और मंजूरी जल्?द की जानी चाहिए. अभी ₹7,000 प्रति माह के आधार पर उत्पादकता से जुड़े बोनस दिया जा रहा है, लेकिन इसे 18000 रुपये प्रति माह के आधार पर बोनस दिया जाना चाहिए

69,725 करोड़ का रिफॉर्म

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने भारत के जहाज निर्माण और समुद्री क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के रिफॉर्म पैकेज को मंजूरी दी, जिसमें जहाज निर्माण, समुद्री फंडिंग और घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने पर केंद्रित एक व्यापक 4-स्तंभ नजरिया शामिल है.