मुरादाबाद में नवरात्रि के दूसरे दिन भव्य संकीर्तनः रेलवे कॉलोनी मनोकामना मंदिर में महिलाओं ने गाया भजन, भक्तिमय हुआ माहौल

मुरादाबाद में नवरात्रि के दूसरे दिन भव्य संकीर्तनः रेलवे कॉलोनी मनोकामना मंदिर में महिलाओं ने गाया भजन, भक्तिमय हुआ माहौल

मुरादाबाद के रेलवे कॉलोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर में आज शारदीय नवरात्रि के मौके पर भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। सोमवार को भी यहां कीर्तन हुआ था, लेकिन मंगलवार का कार्यक्रम और भी भक्तिमय और रंगारंग रहा। महिला मंडल ने ढोलक और मंजीरे की थाप पर देवी मां के नौ स्वरूपों का गुणगान किया।

संकीर्तन से पहले मंदिर में माता की प्रतिमा का भव्य श्रंगार किया गया। मंदिर के गहनों, फूलों और रंगीन वस्त्रों से मां देवी का रूप भक्तों के सामने सजाया गया। पूजा अर्चना के दौरान भजन और आरती का विशेष आयोजन किया गया। उपस्थित महिलाएं और भक्त माता के चरणों में अपने सिर झुकाकर उनकी भक्ति में लीन रहे।