उद्घाटन में ओपी, कलेक्टर एवं समापन में बैनर्जी व रामचन्द्र होंगे अतिथि रेल्वे दुर्गा पूजन समिति द्वारा सांस्कृतिक आयोजन व भंडारा

रायगढ़। सार्वजनिक रेल्वे दुर्गा पूजन समिति रायगढ़ द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित होने वाला दुर्गा पूजन समारोह 64 वा वर्ष पूर्ण करेगा। मां दुर्गा का बोधन पूजा दुर्गा षष्ठी के दिल 28/09/25 रविवार को संध्याकाल 6.30 बजे होगा। संचालन समिति के सदस्यों ने बताया कि षष्ठी के दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक एवं वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन श्री ओ पी चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं सुपरीटेंडेंट पुलिस श्री दिव्यांग पटेल मौजूद रहेंगे। इसी तरह नवमीं 1 अक्टूबर को समापन समारोह में डीएसपी सुशांतो बनर्जी एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र शर्मा अतिथि होंगे।
ज्ञात हो कि विगत 21 वर्षों से लगातार पूजा के सप्तमी अष्टमी एवं नवमी के दिन मध्याह्न पूजन समाप्ति के पश्चात सभी भक्तजनों को बैठा कर भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्थानीय जन सहयोग से निरंतर जारी है और आगे भी इसी प्रकार से प्रत्येक दिन 1000 से 1500 लोगों के भोजन की व्यवस्था भंडारा के माध्यम से किया जाता रहेगा।
प्रत्येक दिन संध्या आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। चित्र कला प्रतियोगिता, नृत्य, संगीत एवं विविध प्रकार की अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। नवमी पूजन पश्चात बुधवार दिनांक 01अक्टूबर 2025 को मध्याह्न सामूहिक कन्या पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें संध्या के समय डीएसपी महोदय सुशांतो बनर्जी व रामचन्द्र शर्मा के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह संध्या 6:00 आयोजित किया जाएगा।
होगा धुनोची नाच
माँ काली के भक्ति में दुर्गा नवरात्र के समय उनके लिए प्रसिद्ध नाच किया जाता है जिसे धुनोची नाच कहते हैं। यह नाच माँ दुर्गा अष्टमी के दौरान विशेष रूप से किया जाता है। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान यह नृत्य विशेष रूप से देखने को मिलता है। धुनोची नाच के पश्चात शानदार आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजन समिति के द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की गई है।