जयपुर राजधानी के अंदर भूमाफियाओं के हौंसले, दिनबदीन बुलंद होते जा रहे हैं, जहां पर सरकारी जमीं दिखती है, वहीं पर कॉलोनी की शुरुआत

जयपुर राजधानी के अंदर भूमाफियाओं के हौंसले, दिनबदीन बुलंद होते जा रहे हैं, जहां पर सरकारी जमीं दिखती है, वहीं पर कॉलोनी की शुरुआत

कर देते हैं, ऐसा ही मामला अब जयपुर ईदगाह के सामने दिल्ली हाईवे वन विभाग की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहा है जबकी पुलिस प्रशासन को इस मामले के बारे में पता है लेकिन बंद करवाने का नाम तक नहीं लेते हैं ईद का इलाका गलता थाने के अंतरगत आता है कुछ लोगों द्वारा बुलडोजर चला कर जमीन को समतल किया जा रहा है और आबादी बसाने का मसौदा तयार कर रहे है उक्त संपत्ति में जलदाय विभाग की बड़ी पाइपलाइन है जो पहाड़ी के ऊपर खोकला किया जा रहा है

उसको नुक्सान पहुंचाने की तयारी की जा रही है नए सिरे से सीमेंट की मोटी दीवार बनाकर बाउंड्री से आगे की जमीन को आबादी बसाने के लिए तयार किया जा रहा है

भूमाफिया द्वारा उक्त संपत्ति पर दरबार कॉलोनी 2,के नाम से योजना शुरू कर दिया है तथा जहाँ तक प्रार्थी को ज्ञान है गृह निर्माण सहकारी समिति के पट्टे भी भोली-भाली जनता से रुपए लेकर दिए जा रहे हैं उक्त सम्पत्ति सरकारी है / वन विभाग की सम्पत्ति है

बहुत से हरे भरे पेड़ काट दिए गए हैं जिन्हें वन विभाग की बिना इजाजत के काटा गया है

भूमाफिया लोगों के प्रशासन व नेताओं से मिलीभगत होने से कोई भी उक्त संपत्ति के संबंध में कार्यवाही नहीं कर रहा है

जिसकी शिकायत लिखीत में भी दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई