कोंडागांव में संपन्न हुआ त्रिदिवसीय जिला खेल कूद एवं बौद्धिक कार्यक्रम*

कोंडागांव जिले के सरस्वती शिशु मंदिर माकड़ी में सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति के तत्वाधान में त्रिस्तरीय जिला खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समापन सत्र मुख्य अतिथि श्री ठाकुर राम कुरे, छत्तीसगढ़ प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री त्रिलोक सार्वा, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति कोंडागांव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री जीवन दास मानिकपुरी, सह सचिव सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति कोंडागांव, श्री आत्मा राम पुजारी, अध्यक्ष माकड़ी, श्री पेखन पुजारी, संयोजक, श्री वीरेंद्र कुमार साहू, जिला समन्वयक, जिला के सभी प्रधानाचार्य, आचार्य एवं 700 से अधिक भैया-बहनों ने भाग लिया। इसके अलावा, 350 से अधिक ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को बधाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ठाकुर राम कुरे ने कहा कि खेल कूद कार्यक्रम से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास होता है, और यह उनके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत मे श्री वीरेंद्र कुमार साहू जिला समन्वयक कोंडागांव ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।