अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर भारत के गौरव को मिला वैश्विक सम्मान* 

नई दिल्ली/वाराणसी, 21 सितम्बर 2025:
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल एकेडमी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस (IAHE), भारत एवं LAPIS, फिलीपींस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी प्रो. डॉ. देशराज विक्रांत तथा डॉ. पंकज श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित ?इंटरनेशनल पीस अवार्ड ? 2025? से सम्मानित किया गया।

दोनों विभूतियों को ?ग्लोबल पीस एम्बेसडर? (वैश्विक शांति दूत) की उपाधि भी प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें समाज में शांति, एकता और वैश्विक भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया कि उनके अथक प्रयासों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सद्भावना को नई दिशा दी है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण का प्रमाण है बल्कि भारतवर्ष के लिए भी गर्व की बात है।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अनेक देशों के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे और दोनों भारतीय विभूतियों को शुभकामनाएं दीं।

यह सम्मान भारत की उस विरासत को रेखांकित करता है जो विश्व में शांति, सहयोग और मानवता का संदेश निरंतर देती रही है।