सूर्यनगरी सुपरफास्ट और रणकपुर एक्सप्रेस का अहमदाबाद ठहराव बहाल

सूर्यनगरी सुपरफास्ट और रणकपुर एक्सप्रेस का अहमदाबाद ठहराव बहाल

टर्मिनल स्टेशन में बदलाव के कारण साबरमती स्टेशन रुक रही थी दस ट्रेनें

जोधपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा सूर्यनगरी सुपरफास्ट और रणकपुर एक्सप्रेस सहित अन्य दस ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन साबरमती की जगह अहमदाबाद बहाल किया जा रहा है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

रेलवे द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर भूमि विकास प्राधिकरण से संबंधित कार्य कराए जाने के कारण जिन ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन अहमदाबाद की जगह साबरमती रेलवे स्टेशन किया गया था वह चरणबद्ध तरीके से पुनः अहमदाबाद किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 79 ट्रिप टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन की अवधि पूरी होने के बाद ट्रेन 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी सुपरफास्ट,ट्रेन 14707 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस,ट्रेन 22738, हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक,ट्रेन 22664,जोधपुर-चेन्नै सुपरफास्ट साप्ताहिक और 12998,बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन पुणे अहमदाबाद किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 22916,हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक, 22724,श्री गंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट,22966,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक,22912,भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस साप्ताहिक और ट्रेन 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट इत्यादि ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन चरणबद्ध तरीके से साबरमती की जगह पुनः अहमदाबाद किया जा रहा है इससे अहमदाबाद स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और पूर्ववत बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।