उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज द्वारा ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से ड्राईंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में कराया गया। इसमें मुख्यालय में कार्यरत अराजपत्रित कर्मचारियों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में करायी गयी। प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक परिवार को साथ बाहर जाना या मेरा पसंदीदा जानवर, द्वितीय ग्रुप (10 से 12 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक मेरा सुपर हीरो या अंतरिक्ष यान या अंतरिक्ष यात्री, तृतीय ग्रुप (13 से 15 वर्ष) के बच्चों के लिए टॉपिक आपकी पसंद का त्योहार (उत्सव) या जानवरों के साथ एक जंगल का दृश्य दिया गया था।यह प्रतियोगिता संगठन की अध्यक्षा महोदया के मार्गदर्शन में करायी गयी। इस अवसर पर सचिव ऋचा वर्मा एवं सुप्रिया सिन्हा,बरनाली मंडल,राजेनी चन्द्रायान,साधना कुमार,किरण जयसवाल,युसरा यूसुफ एवं डा. उपासना मालवीय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।