गैंगस्टर एवं हिस्ट्रीशीटर फुरकान शम्सी उनके साथी नदीम और रवि गिरफ्तार

पीलीभीत। थाना अमरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एवं हिस्ट्रीशीटर फुरकान शम्सी उनके साथी नदीम और रवि को पीली धातु की चेन, नगदी, मोबाइल, अवैध शस्त्र एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। फुरकान शम्सी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और गंभीर माना जाता है। 29 जून को वेदपाल पुत्र नेतराम निवासी ग्राम चका, थाना जहानाबाद, जनपद पीलीभीत द्वारा थाना अमरिया में एक तहरीर सूचना प्रदान की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की। 18 सितंबर को पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अमरिया पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में फुरकान शम्सी (आयु करीब 30 वर्ष) निवासी मोहल्ला पंजाबियान, थाना कोतवाली पीलीभीत एवं हाल सिडकुल रोड बीएड कॉलेज के पास वार्ड नंबर 01, बली नगर, थाना सितारगंज, जिला उधमसिंहनगर, नदीम (30 वर्ष) निवासी ग्राम मुडलिया गौसू, थाना अमरिया पीलीभीत और रवि (22 वर्ष) निवासी मोहल्ला अंबेडकरनगर कस्बा व थाना अमरिया, पीलीभीत को ग्राम फुलैइया पुलिया के रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।