राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ फायर मॉक ड्रिल |

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ फायर मॉक ड्रिल |

बिल्सी : नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में राज्य आपदा प्रबंधन, भारत सरकार के द्वारा सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से तहसीलदार महोदया प्रभा सिंह, नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, पुलिस कन्ट्रोल रूम बदायूँ से उप निरीक्षक अमर सिंह राठौर, अरविन्द कुमार, बिल्सी पुलिस विभाग से क़स्बा इंचार्ज राम मेहर सिंह व उनकी टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में दमकल विभाग हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व उनकी टीम द्वारा विद्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। तीसरे चरण की यह मॉक ड्रिल 34 जनपदों के 157 तहसीलों में आज ही आयोजन किया गया है विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ को आगजनी की स्थिति में तुरंत अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को सबसे पहले आग लगने के कारणों तथा उससे बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में बताया गया। विशेषज्ञों ने समझाया कि घर, स्कूल अथवा सार्वजनिक स्थानों पर छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। टीम ने छात्रों को गैस सिलेंडर, बिजली की खराबी, शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों से लगने वाली आग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद व्यावहारिक प्रदर्शन में दमकल कर्मियों ने दिखाया कि आग लगने पर किस प्रकार तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता है। छात्रों को आग बुझाने वाले यंत्र (Fire Extinguisher) का सही प्रयोग सिखाया गया। साथ ही उन्हें घरेलु गैस सिलेन्डर में आग लगाकर उसे गीली मोटी चादर, बाल्टी तथा फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाकर दिखाया |

छात्रों ने इस अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई छात्रों ने स्वयं भी फायर एक्सटिंग्विशर चलाकर देखा। टीम ने समझाया कि संकट के समय घबराने के बजाय संयम रखना और सही कदम उठाना ही जीवन बचाने का सबसे बड़ा हथियार है।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे न केवल उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है, बल्कि आपदा के समय वे दूसरों की भी सहायता कर सकते हैं। तथा आश्वासन दिया कि भविष्य में भी विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हो सकें।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी का आधार व्यक्त करते हुए कहा कि "फायर मॉक ड्रिल जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में सजग और तत्पर रहने की प्रेरणा देते हैं। हमारा उद्देश्य है कि बच्चे न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट हों बल्कि जीवन की चुनौतियों का भी साहसपूर्वक सामना करना सीखें। इस प्रकार का प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।"

इस अवसर पर तहसील प्रशासन की ओर से राजस्व निरीक्षक विजय कुमार, कानून-गो विनोद कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल सूरज भारती, पुलिस कन्ट्रोल रूम बदायूँ से सुरेन्द्र सिंह, नीरज मिश्रा, अंकित सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं बिल्सी स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा बिल्सी थाना से राहुल सहवाग, सचिन, विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |