Chandauli News:नवीन सब्ज़ी मंडी में गंदगी का अंबार, एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, सचिव को थमाया नोटिस,सफाईकर्मी नदारद, काम में लापरवाही देख अधिकारियों को मिली कड़ी फटकार

समय पर दफ़्तर न पहुंचने वाले कर्मचारियों को चेतावनी, अनुशासनहीनता पर सख़्त कार्रवाई के संकेत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली। नगर की नवीन सब्जी मंडी में बुधवार को अचानक पहुंचे एसडीएम दिव्या ओझा ने सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में जगह-जगह गंदगी, सड़ी-सड़ी सब्ज़ियां और पॉलिथीन का ढेर देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई। वहीं सफाईकर्मी मौके से नदारद पाए गए, जिससे मंडी की स्थिति और भी बदतर नज़र आई।

एसडीएम ने बताया कि सब्ज़ी मंडी क्षेत्र किसानों और ग्राहकों दोनों के लिए अहम है। ऐसे में यहां स्वच्छता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखना ज़रूरी है। निरीक्षण के दौरान यह साफ़ दिखा कि सफाई का काम लापरवाही से हो रहा है। उन्होंने मंडी सचिव को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय मंडी में कई कर्मचारी और सफाईकर्मी अनुपस्थित थे। एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि आखिर रोज़ाना निगरानी क्यों नहीं की जाती और कर्मचारी समय से क्यों नहीं आते। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय पर दफ़्तर पहुंचना और जिम्मेदारी निभाना सभी के लिए अनिवार्य होगा।एसडीएम दिव्या ओझा ने सख़्त शब्दों में कहा कि यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो ज़िम्मेदार कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि मंडी परिसर में कई दुकानों के सामने कूड़े का ढेर लगा था। ग्राहकों को चलने में परेशानी हो रही थी और दुर्गंध से माहौल असहनीय था। एसडीएम ने तुरंत सफाई का इंतज़ाम करने और कचरा निस्तारण के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि रोज़ाना सुबह मंडी खुलने से पहले सफाई का काम पूरा होना चाहिए। इसके लिए हाज़िरी रजिस्टर में सख़्ती बरती जाएगी और अनुपस्थित पाए जाने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।मंडी में आने वाले किसानों और खरीदारों ने भी एसडीएम से शिकायत की कि सफाईकर्मी अक्सर गायब रहते हैं और समय पर कूड़ा नहीं उठाते। उन्होंने भरोसा जताया कि एसडीएम की इस सख़्ती से हालात ज़रूर सुधरेंगे।एसडीएम ने निरीक्षण के अंत में कहा कि स्वच्छ मंडी से ही खरीदारों का विश्वास बढ़ेगा और किसानों को भी अच्छी बिक्री का माहौल मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए अब हफ़्ते में दो बार आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव, नगर पंचायत के कर्मचारी और कुछ व्यापारी मौजूद रहे। सभी से कहा गया कि वे सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।ग्राहकों ने भी एसडीएम की पहल का स्वागत किया। उनका कहना था कि सब्ज़ी मंडी में गंदगी और दुर्गंध से रोज़ाना जूझना पड़ता है। यदि अधिकारी नियमित जांच करें तो व्यवस्था सुधरेगी और लोगों को स्वच्छ माहौल मिलेगा।एसडीएम दिव्या ओझा ने जाते-जाते साफ़ शब्दों में कहा कि किसी भी विभागीय लापरवाही से जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर अगली बार गंदगी मिली या कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं हुए तो कठोर कार्रवाई होगी।?उनके औचक निरीक्षण के बाद प्रशासनिक हलक़ों में हलचल मच गई है। मंडी सचिव और संबंधित सफाईकर्मियों को जल्द ही जवाब देने के लिए कहा गया है। अब देखना यह होगा कि इस सख़्ती के बाद मंडी की सूरत कितनी जल्दी बदलती है।