प्रो. डॉ. पंकज श्रीवास्तव को “भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्या भूषण अवार्ड” से सम्मानित किया गया

जयपुर, भारत ? अंतर्राष्ट्रीय मानव उत्कर्ष अकादमी (IAHE) द्वारा आयोजित विशेष समारोह में प्रो. डॉ. पंकज श्रीवास्तव को ?भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्या भूषण अवार्ड? से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, नेतृत्व क्षमता तथा समाज के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि डॉ. श्रीवास्तव ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव, ज्ञान और प्रेरणादायी नेतृत्व के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों बल्कि समाज के अनेक वर्गों को दिशा प्रदान की है। उनके कार्यों ने शिक्षा को अधिक प्रगतिशील, नवाचार-प्रधान और व्यावहारिक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सर्टिफिकेट में उल्लेख किया गया है कि यह सम्मान डॉ. श्रीवास्तव के ज्ञान, मार्गदर्शन और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

समारोह का आयोजन IAHE के संस्थापक एवं अध्यक्ष एंबे. डॉ. कम सोनी तथा Mike?s International के संस्थापक एंबे. डॉ. माइक लिटमैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।